लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई | LADLI BEHEN AWAS YOJANA

लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई | LADLI BEHNA AWAS YOJANA | लाड़ली बहना आवास योजना | Ladli Behna Yojna | लाडली बहना योजना | Madhya Pradesh Government Scheme | मध्यप्रदेश सरकार योजनाएं |

लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई

LADLI BEHEN AWAS YOUJNA 2023 योजना क्या है?

योजना का नाममुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना
योजना का राज्यमध्य प्रदेश
किसके द्वारा घोषित किया गयाश्री शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश)
किस वर्ष में घोषित किया गया?2023
किसे मिलेगा लाभ?मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को
क्या लाभ मिलेगा?1250 रूपए प्रति माह
योजना के बारे में विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को शानदार उपहार दिया। आज उन्होंने लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA) की शुरआत की तथा तथा पहले से चल रही लाडली बहना योजना (LADLI BEHNA YOJNA) की चौथी किस्त जारी की इसी के साथ उन्होंने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के तहत राज्य की महिलाओं को दी जाने वाली राशि को 1000/- से बढ़ा कर 1250/- करने का भी एलान कर दिया।

योजना की मंजूरी के लिए आधिकारिक दस्तावेज

लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई
लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई

जाने कौन हैं पात्र, किनको महिलाओं को मिलेगा लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA)   में फ्री का मकान? WHO IS ELIGIBLE FOR LADLI BEHNA AWAS YOJNA?

लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA) के अंतर्गत वो सभी महिलाएं लाभ ले सकती हैं जिन्होंने पहले से लाडली बहना योजना मे रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वो महिलाएं जिनका खुद का कोई मकान नहीं है, और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास  योजना का लाभ भी नहीं लिया है वहीं महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी।

कैसे और कहाँ करें आवेदन? WHERE AND WHERE TO APPLY FOR LADLI BEHNA AWAS YOJNA

इसके लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा आवेदन करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या कैम्प कार्यालय से संपर्क करना है, वो आपको एक फॉर्म देंगे वो भरकर वहां जमा करना है, उस फॉर्म को लेकर ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और कैंप कार्यालय उसकी प्रविष्टि लाडली बहना योजना पोर्टल या एप्प में करेंगे। उस समय आवेदक का वहां होना अनिवार्य हे क्यूंकि फॉर्म की प्रविष्टि के समय आवेदक का फोटो लिया जायेगा। इसके बाद आपको एक आवेदक क्रमांक (एप्लीकेशन नंबर) दिया जायेगा जो आपको सम्भाल कर रखना होगा।

लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA) क्या हैं आवश्यक दस्तावेज़:

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. : समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड : UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
  • मोबाइल नंबर : समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA) के लिए आवेदन पूर्व तैयारियां

  • आधार समग्र e-KYC : समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान किया जायेगा e-KYC न होने पर आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा,इसलिए अगर आधार से कोई फ़ोन नंबर कनेक्ट नहीं हे तो वो कनेक्ट करवा लें।
  • व्यक्तिगत बैंक खाता : आवेदक महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय : लाडली बहना आवास योजना 2023 (LADLI BEHNA AWAS YOJNA) के लिए आवेदक महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

अधिक जानकारी के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. हमारी वेबसाइट MODI SARKAR YOJNA पर भी आपको समय समय पर UPDATES मिलती रहेंगी। अतः आपसे निवेदन है की हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही कोई सूचना हम अपनी वेबसाइट पर डालें व तुरंत आपको मिल जाये। अधिक जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Official Website of MUKHYA MANTRI LADLI BEHNA AWAS YOJANA

आप वैसे भी समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आकर लाडली बहना आवास योजना 2023, लाडली बहना योजना या किस अन्य योजना से जुडी नयी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हम सैलूट करते हैं और उम्मीद करते हैं की वो राज्य के लिए लाडली बहना आवास योजना 2023 एवं लाडली बहना योजना की  तरह की योजनाएं समय समय पर लाते रहें और कल्याण कारी कार्य करते रहें।

हमारी पोस्ट पर आने और यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका आभार. जाते जाते क्रप्या एक लाइक करते जाइएगा. धन्यवाद्.

लाड़ली बहना आवास योजना के बारे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न:

प्रश्न. लाडली बहना आवास योजना में किन किन महिलाओं को लाभ मिलेगा?

उत्तर: लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत वो सभी महिलाएं लाभ ले सकती हैं जिन्होंने पहले से लाडली बहना योजना मे रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वो महिलाएं जिनका खुद का कोई मकान नहीं है।

प्रश्न. क्या वे महिलाएं हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है, इसके लिए आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: नहीं! वे महिलाएं जिन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेलिया हैं, इस मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं

प्रश्न. लाडली बहना आवास योजना के लिए जरूरी दस्तवेज़ कौन कौन से हैं?

उत्तर: मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज मुख्य रूप से आपके पास मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड, आधार और डीबीटी सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है।

प्रश्न. मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना आवेदन कब से शुरू होगा?

उत्तर: लाड़ली बहना आवास योजना की सही तारीख अभी ज्ञात नहीं है। लेकिन ये हफ़्ते के भीतर शुरू हो जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि लाडली बहना आवास योजना की तारीख आपको सबसे पहले मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Official Website of MUKHYA MANTRI LADLI BEHNA AWAS YOJANA

हिंदी के समाचार यहाँ पढ़ें SUMANASA HINDI NEWS

3 thoughts on “लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई | LADLI BEHEN AWAS YOJANA”

Leave a Comment