पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन | PM VISHWAKARMA YOJANA 2023 Apply Here

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन | How to Apply पीएम विश्वकर्मा योजना | PM VISHWAKARMA YOJANA 2023 | How to Apply for Vishwakarma Yojana | How to Apply for PM Vishwakarma Yojana 2023 | Who is Eligible for PM Vishwakarma Yojana 2023 | Where Can We Apply for PM Vishwakarma Yojana 2023 | कौन Eligible हैं? प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी | PM Modi Yojana | Modi Sarkar Yojana | Sarkari Yojana 2023 |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन
PM-VISHWAKARMA-YOJNA-2023

आप क्या जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2023 को एक बेहद शानदार योजना, “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” का एलान किया था। आप जानते हैं “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” क्या है? कबसे शुरू होगी? कौन कौन नागरिक मोदी सरकार की इस योजना का लाभ ले पाएंगे? योजना मे अवेदन करने की न्यूनतम आयु क्या है? अगर आपका जवाब नहीं है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्व पढ़ें ताकि आप भी “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” का लाभ ले सकें। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं ये आर्टिकल।

यह भी पढ़ें : लाडली बहना आवास योजना 2023 | जानें कौन है पात्र, कैसे और कहां करें अप्लाई | LADLI BEHEN AWAS YOJANA

“प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन करें” का संक्षिप्त विवरण PM VISHWAKARMA YOJANA 2023 APPLY ONLINE:

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना ( 2023 Online आवेदन )
किसने की घोषणा?प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ( PM MR NARENDRA MODI)
कब घोषणा की गई?15 AUGUST 2023
कब शुरू हुआ?SEPTEMBER 2023
योजना का प्रकारपीएम योजना
योजना का लाभपारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोज़गार के अवसा उपलब्ध करवाने के लिए 15000 करोड़ की योजना
कौन आवेदन कर सकता है?सिर्फ पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना कबसे शुरू होगी?योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
अधिक जानकारी कहाँ से मिलेगी?हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Hindi Samachar : SUMANASA HINDI NEWS

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से एक योजना को आरम्भ करने का ऐलान किया जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” है। प्रधान मंत्री मोदी ने इस योजना को लांच कर दिया है. “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” (PM VISHWAKARMA YOJANA 2023 Apply Online) को लांच करके प्रधान मंत्री मोदी ने उन सभी पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों का इन्तिज़ार ख़त्म करदिया जो लम्बे समय से इस योजना का इंतज़ार कर रहे थे।

ये तोहफा प्रधान मंत्री ने G20 की बैठक खत्म होने के बाद देश को दिया. इस योजना के तहत आधुनिक तकनीको की जानकारी, ग्रीन टेक्नोलॉजी, ब्रांड प्रमोशन, स्थानीय एंव वैश्विक बाजारों का जुड़ाव, डिजिटल पेमेट्स वसामाजिक सुरक्षा की नई पहलकी जायेगी।

अगर आप भी इस पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको हर उस चीज़ के बारे मे विस्तार से बताएँगे जो “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के लिए आवश्यक है। हम आपको बताएँगे की कैसे आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, किन किन बातों का ध्यान रखना है, कौनसा लिंक आपको कहाँ मिलेगा। हम आपको “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन” करने की पूरी प्रकिर्या को विस्तार पूर्वक समझाएंगे तो दोस्तों इस लेख को पूरा और ध्यान से पढ़िएगा।

आइए जानते हैं की पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” से आपको क्या क्या लाभ मिलेंगे:

इस योजना का मुख्य ऑब्जेक्टिव उन पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को मुख्या धारा से जोड़ना है जो किसी भी कारणवश हाशिया पर पहुँच चुके हैं।

  • “पीएम विश्वकर्मा योजना” का अभिप्राय रोज़गार के नए अवसर पैदा करना तथा छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना का एक मोटिव बढ़ी, लोहार, सुनार, कुम्हार आदि पारंपरिक कारीगरों का सतत एवं सम्पूर्ण विकास भी है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के द्वारा ऐसा पहली बार हुआ है जब पारम्परिक षिल्पकारों या कारीगरों के लिए राष्ट्रीय बजट में कोई पैकेज बनाया गया हो।
  • प्रधान मंत्री मोदी ने यह बताया है कि इस योजना के तहत युवाओं को नए रोजगारों के अवसर प्राप्त होंगे।

जानते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के लिए अवश्य योग्यता क्या है?

आवेदक मूल रूप से भारत का निवासी हो।

पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

स्व-रोज़गार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में उल्लिखित 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में संलग्न एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होगा।

लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यवसाय में संलग्न होना चाहिए और स्व-रोजगार/व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं के तहत ऋण नहीं लिया होना चाहिए जैसे पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा।

योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, एक ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है।

सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के लिए योग्य ट्रेड या व्यवसाय

  • बढ़ई (सुथार)
  • नाव बनाने वाला
  • सुनार (Gold Smith)
  • मेसन (राजमिस्त्री)
  • कवच बनाने वाला
  • लोहार (लोहार)
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाला
  • मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची (चर्मकार)/
  • जूता बनाने वाला/जूता कारीगर
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कोइर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई (नाई)
  • माला निर्माता (मालाकार)
  • धोबी
  • दर्जी (दारजी)
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माता

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

जैसा की सभी योजनाओं मे होता हे इस योजना को अप्लाई करने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी जो निम्न लिखित हैं

  • मोबाइल से जुड़ा आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा पैन कार्ड
  • आधार से जुड़ा बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ
  • अगर आप पढ़े लिखे है तो उनके दस्तावेज़ अन्यथा नहीं

आइये जानते हैं की पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के लिए कैसे आवेदन करना है:

यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

पीएम विष्वकर्मा योजना Official Website Link

वेबसाइट का होमपेज निम्न फोटो की तरह होगा

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”

इस वेबसाइट पर जाएँ और वेबसाइट के ऊपर दाहिनी तरफ आपको लोगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद एक ऑप्शन CSC आर्टिसन का आएगा उस पर क्लिक करें वो कुछ निम्न प्रकार होगा।

जानिए कैसे मध्य प्रदेश के मामा सीएम चौहान ने दिया बहनो को उपहार

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”

इस विंडो में आपको मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरना हैं, ध्यान रहे कोई भी ज़रूरी कॉलम छूटेगा तो ये सबमिट नहीं होगा।

इसके बाद आधार कार्ड को ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके लिए आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर कनेक्ट होना आवश्यक है, वरना आधार ऑथेंटिकेशन फ़ैल हो जायेंगे और आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

आधारऑथेंटिकेशन के बाद एक REGISTRATION पेज खुलेगा जो कुछ निम्न प्रकार से दीखता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”

यही वो पेज है जिसमे आपको अपनी सभी मांगी गयी व्यक्तिगत जानकारियों को भरना है तथा अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड भी करना है। ये प्रकिर्या पूरी करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है. क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगी वो निम्न प्रकार दिखेगी;

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन”
PM-VISHWAKARMA-YOJNA-2023

यहाँ आपका एप्लीकेशन नंबर आएगा यह सबसे ज़रूरी है इसको आपको स्क्रीन शॉट लेकर या लिख कर सुरक्षित रखना है क्यूंकि आगे जो भी जानकारी आपको मिलेगी वो इसी रजिस्ट्रेशन नंबर से मिलेगी। तो इस तरह आप भी ये सारे स्टेप्स फॉलो करके “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन” के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों ये आर्टिकल अब ख़त्म होता है, इस आर्टिकल मे हमने आपको पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के बारे मे विस्तार से बताया है। हमने आपको पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” के लाभ बताएं, पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लिए कौन कौन एलिजिबल है ये बताया, पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 से युवाओं को क्या फायदा होगा ये भी बताया और अंत मे “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन” के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ये बताया।

दोस्तों अब आपकी बारी है, हमे कमेंट बॉक्स मे बताइए कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा? अगर अच्छा लगा और ऐसा लगा की हमने आपको सारी बाते सही सही बताई हैं तो प्लीज इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर और लाइक करिए। शेयर इसलिए करिए ताकि और लोगो को भी इस आर्टिकल और पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 Online आवेदन” योजना का लाभ मिल सके।

अंत मे आर्टिकल से रिलेटेड कुछ आवश्यक प्रश्न एवं उनके उत्तर:

प्रश्न: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” क्या है?

उत्तर: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” प्रधान मंत्री मोदी द्वार लॉन्च की गई एक योजना है उत्तर: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” प्रधान मंत्री मोदी द्वार लॉन्च की गई एक योजना है जिसका द्वारा परम्परागत कारीगर और शिल्पकारों का उत्थान किया जाएगा।

प्रश्न: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” मे आवेदन करने के लिए हमारा लेख ध्यान पूर्व और पूरा पढ़ें।

प्रश्न: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” मे पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार जैसे सुनार, लोहार, चार्म कार्य करने वाले, जूते बनाने वाले, कुम्हार, राज मजदूर, मूर्तिकार आदि अवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें।

प्रश्न “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” में लाभ के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” मई आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

प्रश्न: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” के लिए कोई शिक्षा योग्यता जरूरी है?

उत्तर: इस योजना में अवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की न्यूनतम शिक्षा की आवश्यकता नहीं है अगर आप शिक्षित हैं तो आपको अपने दस्तवेज़ अप्लाई करते समय सबमिट करना होगा।

प्रश्न: “पीएम विश्वकर्मा योजना 2023” के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें?

उत्तर: इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको “पं विश्वकर्मा योजना 2023” की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा जो ऊपर मेंशन की गयी है।